Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 May 2021 · 1 min read

बधाई गीत

बधाई हो बधाई लक्ष्मी जी आयी ।
बांटो मिठाई , बधाई हो बधाई ।।

गूंज उठा है आंगन मेरा ।
नभ के पंछी भी गुनगुना रहे ।।

बिटिया के इस आगमन पर ,
देखो कैसे खुशियों के बादल छा गए ।।

बधाई हो बधाई लक्ष्मी जी आयी ।
बांटो मिठाई , बधाई हो बधाई ।।

देखो पापा देखो मां, कैसे मुख सोंदर्य इसका चमक रहा ।
देख इस मुख को ,कितना मन लाड़ को मचल रहा ।।

घर शोभित होगा तुझसे,तुझसे ही होगी घर की शान ।
तू ही मेरी बरकत है , तुझसे ही होगा मेरा नाम ।।

बधाई हो बधाई लक्ष्मी जी आयी ।
बांटो मिठाई , बधाई हो बधाई ।।

Loading...