Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Apr 2021 · 1 min read

चाइना के कोरोना तूने कर दिया कमाल

चाइना के कोरोना तूने कर दिया कमाल
******************************
चाइना के कोरोंना तूने कर दिया कमाल,
तूने यह कैसी चली है चाल,
सारा विश्व हो गया है बेहाल,
तू खुद हो गया है मालामाल।

न कहीं तूने तोप तलवार चलाई,
न कहीं तूने ढाल कृपाण चलाई।
न कहीं तूने अपनी मिसाइल चलाई,
तूने हर जगह अपनी ही चलाई।
सारा विश्व हो गया है अब निढाल,
चाइना के कोरोना तूने कर दिया कमाल।।

कल कारखानों भी सब बंद हो गए,
मजदूर बेचारे भी सब घर चले गए,
उनका बेरोजगारी से बुरा हुआ है बेहाल,
सड़को पर घूम रहे हैं वे सब फटे हाल,
कैसे सुधरेंगे उनके ये फटे हुए अब हाल।
चाइना के कोरोना तूने कर दिया कमाल।।

अस्तपतालो में लंबी लंबी लाइन है लगी,
आक्सीजन की हो रही है हर जगह कमी,
मरघटो पर भी अब लंबी है लाइन लगी,
कब्रिस्तानों में भी कोई अब जगह न बची,
तुझे ये देखकर जरा भी न हुआ मलाल,
चाइना के कोरोना ने कर दिया कमाल।।

ये सब देखकर तूने ली है लंबी अंगड़ाई,
तूने किसी की न करी अभी तक भलाई,
अपने मतलब के लिए तू पाक में घुस रहा,
उसको मदद देकर उसपर रौब गाठ रहा,
तू है बडा मतलबी तेरा बुरा होगा हाल,
चाइना के कोरोना तूने कर दिया कमाल।।

आर के रस्तोगी गुरुग्राम

Loading...