Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
14 Feb 2021 · 1 min read

पुलमावा के शहीदों को श्रद्धाजंलि...

क्या जज्बा था जोश का,जिसका मुल्क मुरीद ।
पुलवामा मे जो हुए, ……….माँ के वीर शहीद.।।

बच्चे से बूढे सभी, ……है कृतज्ञ ये देश ।
नतमस्तक है आपके, सम्मुख सभी रमेश ।।

जाया जायेगा नही,…इनका ये बलिदान ।
मंदबुद्धि कुछ कर रहे, बेजा ही अपमान ।।

दिन वो आयेगा नही, होगें वीर शहीद ।
करें सभी ये वंदना , रखे देश उम्मीद ।।
रमेश शर्मा.

Loading...