Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Feb 2021 · 1 min read

सफल वही है।

सफल सफल सब कोई कहै.सफल हुआ न कोई।स .और ल के बीच में चिरंजीवी होई।।चेहरा को सब कोई लखै पर चेहरा न पढ़ पावै।चेहरे को देख कर मदन मसत हो जावै।।पैसे कमाने वाले को ही लोग सफल कहते है।लेकिन असफल ही सफल को देते है।।चेहरा जिसने पढ़ लिया आज ।समझ गया अनदर के राज।।सफल वही समझो जो लेने की नही देने की इच्छा रखता हो।वह जिस परिस्थिति मे भी हो बस चेहरे पर मुसकान रखता हो।।

Loading...