Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
5 Feb 2021 · 1 min read

तुमसे जीवन है उजियारा, तुमसे ही हरियाली है

तुमसे जीवन है उजियारा, तुमसे ही हरियाली है
और तुम्हारी खुशबू से ही,महकी दिल की डाली है

राजकुमार कभी आयेगा,सपने देखा करते थे
केनवास पर आड़ी तिरछी, खींचा रेखा करते थे
सूने दिन अर सूनी रातें, बीत रहे थे बस यूं ही
साथ तुम्हारा पाया हमने, तो आई खुशहाली है
तुमसे जीवन है उजियारा, तुमसे ही हरियाली है

प्यार तुम्हारा पाकर कितना,रूप निखर ये आया है
चाह नहीं कुछ भी पाने की, जबसे तुमको पाया है
पड़ते कदम नहीं धरती पर, आसमान में उड़ते हम
रंगबिरंगे दिन होली से रात हुई दीवाली है
तुमसे जीवन है उजियारा, तुमसे ही हरियाली है

पलकों पर अपनी रखते हो, फूल बिछाते राहों में
दुनिया ही सिमटी लगती है, हमें तुम्हारी बाहों में
हो जाते बेचैन नयन ये, कितने तुम्हे बिना देखे
पर आ जाती है मिलने पर, रुख़सारों पर लाली है
तुमसे जीवन है उजियारा, तुमसे ही हरियाली है

05-02-2021
डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद

Loading...