Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
22 Dec 2020 · 1 min read

"मैं शिक्षक हूँ"

मैं शिक्षक हूँ अपनी जिम्मेदारी समझता हूँ।
सामाजिक उत्थान में हिस्सेदारी समझता हूं।।
अग्रसर हो राष्ट्र निरंतर उन्नति के पथ पर।
इस कर्तव्य में अपनी भागीदारी समझता हूँ।।
क्या कुछ घटित होता है आजकल देश में।
इस मौन प्रश्न पर जवाबदारी समझता हूँ।।
बढ़े शिक्षक आंदोलन राष्ट्र प्रगति पथ पर।
आज अपनी इसके प्रति वफादारी समझता हूँ।
मैं शिक्षक हूँ अपनी जिम्मेदारी समझता हूँ।

@सर्वाधिकार सुरक्षित
मनीष कुमार सिंह ‘राजवंशी’
असिस्टेंट प्रोफेसर(बी0एड0 विभाग)
स0ब0पी0जी0 कॉलेज
बदलापुर, जौनपुर

Loading...