Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Dec 2020 · 1 min read

*"परिवेश "*

“परिवेश”
वेशभूषा परिवेश ,
जैसा देश वैसा भेष ,
मीठी वाणी सादा वेष ,
संस्कार निभाइये।
????????
अनेकता में एकता ,
भिन्न बोली भिन्न देश ,
समभाव सदगुण,
प्रीत से जगाइए।
????????
रंग रूप वेशभूषा ,
चाहे हो यह अनेक ,
धर्म कर्म रीत प्रीत ,
संदेश दे जाइए ।
????????
शशिकला व्यास✍️

Loading...