Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Sep 2020 · 1 min read

वृक्ष

वृक्ष का धर्म क्या है जहां कहीं खड़ा हो वहीं से शीतलता व उन्नत पुष्प तथा फल प्रदान करे वो कभी दूसरे की निंदा नहीं करते और ना ही ईष्या चूंकि उनकी प्रवृति ऐसी नहीं होती वो जितने दीर्घ होते जाते हैं उतने ही घने और श्रद्धेय होते जाते हैं पर मानव के अंदर ऐसे गुणों का अभाव होता है आधी उम्र से अधिक बीत जाने पर भी दूसरों पर निर्भर रहते हैं जबकि ऐसे कर्म करने चाहिए या ऐसा आचरण हो कि दूसरे लोग भक्त बन जाए व्यवहार तथा अच्छे कर्म, गुण ही पहचान होते है।मानव जन्म लेता है बड़ा होता है और साधारण जीवन जीता दूसरे लोक चला जाता है क्या यही जीवन है शायद नहीं।ऐसे कर्म आचरण हो कि सौ पचास जन तो आपके व्यवहार गुणों को सराहे।उम्र के इस पढ़ाव पर आकर लगता है कि इस तरह का जीवन मात्र जीना ही है और कुछ नहीं।कोई आपको श्रद्धेय समझने लगे तो समझे आपके अंदर कुछ ख़ास बात है जो आपको दूसरों से इतर कर रहा है उसी तरह जैसे वृक्षों की ख़ास पहचान होती है नाम से ही दृश्य ज़हन में प्रकट होने लगता है •••

मनोज शर्मा

Loading...