Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Sep 2020 · 1 min read

किसानों पर लाठीचार्ज

***** किसानों पर लाठीचार्ज ******
*****************************

धरने पर बैठे थे बेचारे मजबूर किसान
मांगे सरकार से मनवाने को किसान

धरनास्थल पर था शान्तिपूर्वक धरना
आवाज सियासत तक पहुंचाने किसान

कृषक विरोधी नीति की करते घोर निंदा
कृषि संबंधी समस्यायों का मांगें निदान

लाचारी से जी रहे हैं बेबस,बर्बर जिंदगी
कभी कोई करेगा यथासंभव समाधान

बिना मांगे न मिले माँ से दूध का कतरा
इसलिए रो रहे थे वहाँ पर बैठे किसान

बर्बरतापूर्ण बल से कर दिया लाठीचार्ज
पीड़ित,शोषित,लाचार,असहाय किसान

सियासी बेबसता,असफलता आई नजर
दमनकारी नीतियों का सरकारी फरमान

श्वेत धोतीवाले वर्दीधारी से करवाते कार
उदंडता और अन्याय का देते हैं सामान

प्रजातान्त्रिक व्यवस्था में सबका है हक
सरकारों के खिलाफ खोलें बन्द जुबान

मताधिकार का दे दिया सुंदर सा उपहार
सियासतदानों से कर दिया नया एहसान

लाजपतराय लाठीचार्ज की करा दी याद
अंग्रेजों से भी बदत्तर हुआ वहाँ घमासान

खेतिहारों की हो रही दिनप्रतिदिन दुर्दशा
सियासतें तनिक भी नहीं दे रही हैं ध्यान

पहले जैसे हैं वर्तमान सरकार के हालात
कर्मचारी,व्यापारी,मजदूर हरवर्ग परेशान

क्यों करती हैं पार्टियाँ चुनावी झूठे वादें
जब वादाखिलाफी के होने है प्रावधान

निज की नाजायज मांगे पल में हों पारित
जन मूलभूत जरुरतों पर न खूले जुबान

मनसीरत लाठीचार्ज की करता घोर निंदा
आज न जाने कितना अपमानित किसान
*******************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...