Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Jul 2020 · 2 min read

मुक्तक 1 दिल के बात -ईमान से

मेरे साथ कई सालों से मोहब्बत का रिश्ता निभाया है।
लेकिन आज फिर से हो गई
वो बेवफा क्या करें
आज उसके X bf का फिर से कॉल और msz है।
***†**************†********†**********

रह रह कर हमने अपने दिल के जख्म को सिया बहुत है।
इश्क़ में धोखा खाया है बहुत
लेकिन किसी को धोखा दिया नही है।
*******†*********†********
कल तुमारा कॉल दिन रात बिजी बता रहा है।
क्या वो कुत्ता कमीना तूमको फिर सता रहा है।।
रह कर तुम मुझे तड़पा रही हो।
कहि ऐसा तो नही मेरे हिस्से की खुसी किसी और पर लुटा रही हो।
************†*********†*********†
सूरज ढलने के तुरंत बाद सो जाता है।
आज वो तुमारे धोके से वो रात जाग रहा है।
तुमने कर दिया इतना अकेला की
वो अकेले ही जुगनू सा रात काट रहा है।

**********((([†***********†*******
कल के लड़के लड़कियों की THINK ? नही है।
हो रही LOCKDOWAN में GF-BF की अदला बदली QKI आपकी आधार एक दूसरे से LINK नही है।

राज वीर द्वारा सूचना जनहित में जारी ??????

पता है आपको दो सूरत में एक लड़का रात भर जागता है।
पहली जब उसको सामने वाले से प्यार का एहसास होता है।
दूसरी बार जब उसको धोखा खाने का पक्का विस्वाश होता है

******†******((*†****(***********
ये मोदी जी का कहर है मेरी जिंदगी में की

आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं।
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं।।

ईमान से ???

*****†*********†*********†********
सितारें आसमान आसमान में नही रहना चाहते हैं।
वो अक्सर टूट जाया करते है।।
और जो आपके साथ नही रहना चाहते हैं।
वो बेवज़ह ही रूठ जाया करते है।।

(****†*†**********†********†*****

अगर तुम रूप की धनी हो ।
तो में गुण से धनवान हूँ।
मुझे खोने के बाद पता चलेगा।
तुम्हें की में कितना मूल्यवान हूँ।
????????

*****†*********†*********†*****
[ लड़के के दिल का दर्द इतना है कि वो बता नही सकता ।
मोहब्बत तो इतनी करता है कि हर पल जता नही सकता ।।।
हाल तो ये अब अपना आँसू से भर गई है आँखे
पर मजबूरी है कि वो खुल सबके सामने रो भी नही सकता ।।

Loading...