Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 May 2020 · 1 min read

अमर घासी बाबा गुरु

कुंडलियाँ –अमर घासी बाबा गुरु

गुरु बाबा संदेश दे ,
मानव सभी समान।
सत्य ज्ञान को पा सकें ,
इतना नहीं असान ।।
इतना नहीं असान,
ज्ञान को जिसने जाना ।
मानव सेवा धर्म,
ज्ञान गुरु को वह माना ।।
कह डिजेंद्र करजोरि,
भलाई अब तू कर शुरु।
सभी बढ़ाये मान ,
अमर घासी बाबा गुरु।।

Loading...