Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Jan 2020 · 1 min read

नमो बुद्धाय जय भीम हमारा गीत है...

वंशज हैं हम उधम के,
झलकारी -फूलन से प्रीत है,
रमा-साबित्री- उदा रहें जहन में,
दास-कबीरा नानक की वाणी हमारा गीत है ।

वीर हैं हम बिरसा मुंडा के,
नमो बुद्धाय जय भीम हमारा गीत है,
मिट जायें हम जिस नाम पे,
हमें उसी भीम नाम से प्रीत है ।

तोड़ें बेड़ियाँ जातिवाद की,
निर्माण सोच का करना है,
गर मिल जाएं दिल आपस में,
जय भीम ही दिलों का संगीत है ।

समता का हमें संविधान दिया,
सम्रद्ध हो सब यह उसकी नीति है,
राहें रोके कोई दुश्मन हजार,
यहाँ अब इंसानियत की जीत है ।

मिट जाएँगे हमको मिटाने वाले,
हमें युद्ध नहीं अब बुद्ध से प्रीत है,
हम वंशज हैं सम्राट अशोक के,
नमो बुद्धाय जय भीम हमारा गीत है ।

Loading...