Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
16 Jan 2020 · 1 min read

विवाह की वर्षगांठ

विवाह की बारहवीं वर्षगांठ पर अरुण जी को समर्पित स्वरचित
? गीत?

जबसे तुमने ये हाथ थामा है ,
मैंने रब अपना तुमको माना है।
जन्मों जन्मों का जो बंधा बंधन,
हर जनम में इसे निभाना है।।

प्यार वो बेहिसाब औ बेहद,
लेके जो जिंदगी में आये हैं।
खिल गया है गुलाब सा चेहरा,
होंठ तेरे ही गीत गाये हैं।
भरदो ये मांग मेरी तुम साजन,
खुदको तेरे लिए सजाना है।।
जबसे तुमने ये हाथ थामा है—

संग छूटे नही तेरा मेरा,
मेरी रग रग में तुम समाए हो।
लग न जाये नज़र जमाने की,
खुशियां तुम बेशुमार लाये हो।
अब नहीं चाह मुझको जन्नत की,
स्वर्ग सा मेरा आशियाना है।।
जबसे तुमने ये हाथ थामा है—

तुम बने दूल्हा मैं बनी दुल्हन,
प्यार के हर तरफ नज़ारे हैं।
अब अरुण ज्योति मिल गए है तो
कितने खुश आज चांद तारे हैं।।
खूबसूरत है एक साथी तो
उतना ही ये सफर सुहाना है।
जबसे तुमने ये —

✍?श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव

Loading...