Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
3 Dec 2019 · 3 min read

रिक्शावाला

अक्सर हम जब कभी कहीं आते-जाते , थके हारे, मौसम की मार झेलते और शापिंग के बाद हाथों में सामान का बोझ उठाए , एक अदद ‘रिक्शा’ की तलाश में होते हैं तब रिक्शा दूर-दूर तक कहीं दिखाई ही नहीं देता और यदि बामुश्किल कोई एक आता दिखाई देता भी है तो हमारे ‘भैयाजी चलोगे क्या ?’ का जवाब वह सांवला,दुबला-पतला लेकिन चेहरे पर दर्प और स्वाभिमान की चमक बिखेरे ,फटी-पुरानी कमीज़, घुटनों तक चढ़ी पेंट और सिर पर बेतरतीबी से गमछा लपेटे , बड़े ही अभिमानी भाव से गर्दन दांए बांए मोड़, एक हाथ हिला कर कहता है ‘ नहीं! ‘
तब गुस्से में हम मन ही मन बड़बड़ाते है ”ऊंह्ह , पैसों की कद्र ही नहीं , नखरे देखो , मेहनत तो करना ही नहीं चाहते , चलता तो चार पैसे का फायदा ही हो जाता इसका . बस अपने इन्हीं नखरों की वजह से ही तो ये रिक्शा ही चलाता रहेगा पूरी उम्र ! ‘
और तभी पीछे से कोई कहता है ‘बहनजी, ये इनके खाने का समय है, इस वक्त तो ये भगवान की भी नहीं सुनते ! ‘
जी हां , रिक्शा वाला , वो जो इस ओला,ऊबर वाले डिजिटल युग में भी हमारा बोझ अपने शरीर पर लाद कर गंतव्य तक पहुंचाने की जद्दोजहद में खुद रोज़ न जाने शारीरिक और मानसिक रूप से कितना पीछे छूटता चला जाता है !
तो उसमें इतना स्वाभिमान ?
इस कदर अहंकार ?
अरे हमें देखो , हम काम में इतना व्यस्त रहते हैं कि खाने की फुर्सत ही नहीं मिलती ! तभी तो पैसा आता है और स्टेट्स मेंटेन होता है!
और इन जैसों की यूं गरीबी की मार झेलते हुए भी काम और कमाई को मना करने की हिम्मत ?
तो क्या वजह है जो एक गरीबी का दंश झेल कर दयनीय अवस्था में रहने वाले में इतना अहंकार भरा रहता है कि पैसों की तंगी के बावजूद सवारी को मना करने का दम रखता है जबकि कोई खरबपति भी एक नए पैसे का नुकसान सहने को तैयार नहीं !
इसके पीछे राज़ है , ‘दो वक्त की रोटी!’
रिक्शा वाले रोज़ कमाने-खाने वाले होते हैं ! जिस रोटी के लिए वे सर्दी-गर्मी,बारिश-धूप की परवाह न करते हुए अपनी हड्डियां गलाकर जी तोड़ मेहनत करते हैं अक्सर उसी ‘रोटी’ को खाने वाले ‘बख़त’ के बड़े पाबंद होते हैं .
शायद वही हैं जो इसकी कीमत जानते हैं !
क्योंकि उन्हें पता है कि कल रोटी मिले न मिले तो आज वर्तमान में जो नसीब हुई है उसका तो आनंद लिया जाए !
यह वास्तव में सोचने वाली बात है कि अपने भविष्य को सुरक्षित रखने की आपाधापी में हम शायद इतना व्यस्त हैं कि अपने इसी ‘रोटी’ के समय को भी अधिकतर काम के चलते टालने की सोचते रहते हैं!
रिक्शावाले और मजदूर लोग जो भी शारीरिक श्रम में लगे हुए हैं वे अपने इस समय को लेकर बहुत उत्साहित रहते हैं !
घर में जब कंसट्रक्शन का काम चला तो पाया कि मजदूर कितने उत्साह से ‘रोटी’ के वक्त का इंतज़ार करते हैं और मिल-बांट कर सूखी रोटी प्याज़ और मिर्च के साथ खाते हैं. तब लगता है कि जितना स्वाद लेकर ये इस रोटी को खा रहे हैं उतना स्वाद तो मुझे कभी फाइव स्टार होटल के खाने तक में नहीं आता!
और इसकी वजह शायद ‘रोटी’ का स्वाद नहीं अपितु ‘भूख’ का स्वाद होता है!
जिसने एक बार ‘भूख’ का स्वाद चख लिया वह ‘रोटी’ के ‘बखत’ और ‘स्वाद’ का हमेशा के लिए वैसा ही दीवाना हो जाता है जैसे रिक्शावाला !
ये लोग मेहनत मजदूरी से कमाई रोटी से केवल भूख ही नहीं मिटाते अपितु हर रोटी के साथ एक जश्न मनाते हैं !
क्योंकि जश्न अक्सर उम्मीद से अधिक मिलने पर ही मनाया जाता है !
और शायद हमारी तरह केवल बैंको में पैसा रखकर भविष्य सुरक्षित रखने की चाह में हम न जाने कितनी ही बार इस ‘रोटी के बखत’ को पीछे सरकाते रहते हैं !
क्योंकि हम जानते हैं कि वह ‘रोटी’ हर वक्त हमारी पहुंच में है !
और केवल वर्तमान में जीने वाले ये मेहनतकश लोग हमेशा अपने खुद के शहंशाह बन कर जीवन बिताते हैं ! हमें जब चाहा , ‘ना ‘ कहकर कि कभी ‘रोटी’ और कभी ‘आराम’ का वक्त है !
सच पूछो तो इस पृथ्वी पर सच्चे अर्थों में ‘बादशाह’ कोई है तो वह एक मेहनतकश मजदूर ही है !

‘भूख को जो जानते हैं
वही ‘रोटी’ की कीमत पहचानते हैं !’
©®Sugyata

Language: Hindi
Tag: लेख
2 Comments · 944 Views

You may also like these posts

जब वो किस्सा याद आता है
जब वो किस्सा याद आता है
Keshav kishor Kumar
नारी के हर रूप को
नारी के हर रूप को
Dr fauzia Naseem shad
धुप सी शक्ल में वो बारिश की बुंदें
धुप सी शक्ल में वो बारिश की बुंदें
©️ दामिनी नारायण सिंह
पूछ1 किसी ने हम से के क्या अच्छा लगता है.....आप
पूछ1 किसी ने हम से के क्या अच्छा लगता है.....आप
shabina. Naaz
मतदान
मतदान
Shutisha Rajput
नाटक नौटंकी
नाटक नौटंकी
surenderpal vaidya
2791. *पूर्णिका*
2791. *पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
कविता
कविता
Rambali Mishra
मानव जीवन की एक-एक स्वास् बहुत कीमती है अच्छे इंसानों का निर
मानव जीवन की एक-एक स्वास् बहुत कीमती है अच्छे इंसानों का निर
ललकार भारद्वाज
" ऐतबार "
Dr. Kishan tandon kranti
"बूढ़े होने पर त्याग दिये जाते हैं ll
पूर्वार्थ
कमाई
कमाई
शिव प्रताप लोधी
जाड़ा
जाड़ा
नूरफातिमा खातून नूरी
सृष्टि का कण - कण शिवमय है।
सृष्टि का कण - कण शिवमय है।
Rj Anand Prajapati
असफलता एक चुनौती है
असफलता एक चुनौती है
भगवती पारीक 'मनु'
Aaj Aankhe nam Hain,🥹
Aaj Aankhe nam Hain,🥹
SPK Sachin Lodhi
उपहास ~लघु कथा
उपहास ~लघु कथा
Niharika Verma
धरती के आगे
धरती के आगे
Chitra Bisht
Tại IWIN68, bạn sẽ được trải nghiệm những trò chơi cá cược v
Tại IWIN68, bạn sẽ được trải nghiệm những trò chơi cá cược v
IWIN 68
चूहों की चौकड़ी
चूहों की चौकड़ी
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
मार्गदर्शन होना भाग्य की बात है
मार्गदर्शन होना भाग्य की बात है
Harminder Kaur
प्रकृति का अनुपम उपहार है जीवन
प्रकृति का अनुपम उपहार है जीवन
इंजी. संजय श्रीवास्तव
#मैथिली_हाइकु
#मैथिली_हाइकु
Dinesh Yadav (दिनेश यादव)
कैंसर और स्वस्थ जीवन
कैंसर और स्वस्थ जीवन
Karuna Bhalla
एक तजुर्बा ऐसा भी
एक तजुर्बा ऐसा भी
Sudhir srivastava
The Lonely Traveller.
The Lonely Traveller.
Manisha Manjari
सभी सत्य
सभी सत्य
Rajesh Kumar Kaurav
*****खुद का परिचय *****
*****खुद का परिचय *****
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
तुम और मैं
तुम और मैं
लक्ष्मी वर्मा प्रतीक्षा
■ नंगे नवाब, किले में घर।।😊
■ नंगे नवाब, किले में घर।।😊
*प्रणय*
Loading...