Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Nov 2019 · 2 min read

महाराष्ट्र का किसान

महाराष्ट्र का किसान
————————
आज महाराष्ट्र के किसानों का भाग्य देखकर मुझे ईर्ष्या हो रही है !
वहां का किसान इतना भाग्यशाली है कि जिसकी सेवा करने के लिए वहां के विधायकों में होड़ लगी हुई है ! 105 सीटें होने के बावजूद भी सबसे बड़ी पार्टी को किसानों की सेवा करने के अधिकार से वंछित रखा जा रहा है !
56 सीटों वाली शिवसेना में तो किसानों के प्रति सेवाभाव ने इतने हिलोरे लिए कि वह इस बात पर मरने मारने पर उतारू हो गई कि उसे सबसे पहली पंक्ति में खड़े होकर ही सेवा करनी थी !
सच भी है कि पीछे खड़ा विधायक सही से किसानों की सेवा न कर पाएगा और एक बार को कर भी ले तो हो सकता है कि किसानों को वो दिखाई ही न दे ! उस स्थिति में फिर सारी करी धरी सेवा मिट्टी में ही मिल जाएगी , क्या फायदा ?
तो शिवसेना 30 बरस पुराने दोस्त को छोड़ उन दुश्मनों के पास चली गई जिनके हाथों महाराष्ट्र का किसान सेवा करवाने को कभी तैयार ही नहीं था ! 56 और 44 विधायकों वाले दोनों दुश्मनों ने सोचा कोई बात नहीं अब सब मिलकर किसानों को मना लेंगे और सेवा करनी शुरू कर देंगे !
तो फिर ये दोनो दुश्मन उसे किसानों की सेवा करने का मौका सबसे पहले और बिल्कुल आगो वाली लाइन में खड़ा होकर करने देने तो तैयार हो गए !
लेकिन किसानों की सेवा करना इतना आसान भी नहीं भाई ! इन्ही दोनों दुश्मनों के विधायकों के ज़मीर ने गवारा न किया कि किसानों की सेवा करने का मौका उनके हाथ से लेकर किसी तीसरे को दे दिया जाए ! तो वे भी जबरदस्ती पहली पंक्ति में खड़े होकर सेवा करने की जिद के चलते 105 वाली पार्टी के साथ जाकर सेवा करने का मन बनाने लगे!
लेकिन वाह रे किसान की किस्मत , जिसने तुम्हारी सेवा न होने देने की ठान ही रखी है शायद !
लगता है तुम्हारी सेवा करने का मौका अब किसे मिलेगा , यह एक सस्पेंस बन चुका है ! दिल में किसानों की सेवा भाव भरे इन विधायकों को बसों में भरकर गुप्त जगहों पर छिपाकर रखा जाया जा रहा ताकि वे कोई सेवा न कर पाएं !
मतलब कि किसानों की सेवा करना देखने में जितना आसान लगता है उतना है नहीं !
सेवाभाव करने को आतुर विधायकों में भागम-भाग मची है और भागने पर उनकी धरपकड़ जारी है !
अरे निष्ठुर विधायकों , किसान उधर बैठा तुम्हारी सेवा का इंतज़ार कर रहा है , जल्दी से अंतरात्मा की आवाज़ सुन किसानों की सेवा करने का सीधा रास्ता ढूंढो !
ईश्वर से प्रार्थना है कि महाराष्ट्र के किसानों की सेवा करने का जैसा भाव वहां के विधायकों में देखने को मिल रहा है , वैसा सभी को दे !

‘किसानों की सेवा इतनी नहीं आसां,
इसे बस कुछ यूं ही समझ लीजै !
145 के आँकड़े का दरिया है,
जिसे अंतरात्मा की आवाज़ सुन,
पार कर जाना है !’
इति !
~Sugyata
Copyright Reserved

Loading...