दीपावली पर्व पर
दोहे
**********************************
दीप जले उल्लास से, पावन यह त्यौहार
पथ आलोकित ज्योति से,वसुधा का श्रृंगार ।(1)
सदा बसे धनलक्ष्मी ,घर-घर बांटे प्यार ।
करे प्रकाशित गृह सदा ,दीपों का त्यौहार ।(2)
ज्योतिर्मय ये पर्व है, दूर करे अंधियार।
उल्लासित हो उर सभी, बढ़े स्नेह व्यापार।(3)
डा. प्रवीण कुमार श्रीवास्तव
वरिष्ठ परामर्श दाता
जिला चिकित्सालय सीतापुर, उ.प्र.