Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 May 2019 · 1 min read

मुक्तक !

होठों पे मुस्कान आंखो में उम्मीद को जिन्दा रखना मुग्द्धा
एक हांथ में प्यार दूसरे में इंकलाब रख के चलते रहना मुग्द्धा !
/
अपनी और अपनों की दर्द पे चीख हम लेंगे
तुम पीठ और मन को सहलाते रहना पुर्दिल
बुझती उखड़ती मध्यम सांसों को मेरी,
प्यार से नहलाते-सहलाते तुम रहना पुर्दिल !
***
11-05-2019
…सिद्धार्थ…

Loading...