बधाई गणतंत्र की
लो आज गणतंत्र की बधाई।
सैनिको को कोटिशः बधाई।।
वतन की खुशियों के खातिर,
उन परवानो ने जान गँवाई।।
लो आज गणतंत्र की बधाई,
लो जनो, लो गणों बधाई।
पर याद रहे, इसके खातिर ही,
वीर सपूतों ने कीमत चुकाई।।
(लेखक- डॉ शिव “लहरी”)