इस प्रतियोगिता का परिणाम कब तक आएगा जी l
इस प्रतियोगिता के परिणाम की घोषणा शीघ्र ही की जाएगी।
नमस्कार,
बहुत अफसोस के साथ कहना पड़ रहा की मेरे सिस्टम से ड्राफ्ट कहानी ‘दोस्ती ‘ डिलिट हो गई थी जिसे मैं प्रतियोगिता में पोस्ट नही कर पाया.
अत: आपसे करबद्ध निवेदन है कि मुझे कहानी प्रतियोगिता मैं शामिल करने के लिए आज का समय देने की कृपा करें, जिसके लिए मैं आपका बहुत-बहुत बहुत आभारी रहूंगा।
धन्यवाद
श्रीमान जी मैं अपनी कहानी को प्रतियोगिता वाले पेज पर नहीं लिख पाया । अपनी कल्पना रुपी कहानी को मैं कैसे प्रतियोगिता में शामिल कर सकता हूँ ।
श्रीमान जी मैंने अपनी कहानी साहित्य पीडिया के कॉमन पेज पर लिखकर सबमिट कर दी है इसलिए आपसे गलती सुधार का मार्गदर्शन चाहता हूं ।🙏🙏
जी। आप प्रतियोगिता के पेज पर Submit Entry बटन के द्वारा फिर से वह कहानी सबमिट कर दीजिए। कॉमन पेज वाली पोस्ट को प्रतियोगिता की एंट्री में नहीं बदला जा सकता।
#बहुत_खूब
बहुत सार्थक पहल..
कोई महोदय बताने का कष्ट करें कि कहानी केवल दोस्ती विषय पर ही लिखनी है या किसी भी विषय पर लिख सकते हैं
कहानी दोस्ती विषय पर होनी चाहिए।
बहुत दिनों के बाद बहार आई है , साहित्य पीड़िया, फिर से खिलखिलाई है – बहुत बहुत आभार अभीनीत जी, सादर
बहुत अच्छा विचार
हम साहित्य पीडिया के बड़े आभारी है कि उन्होंने हमे अपनी और घर घर की कहानी लिखने का मौका दिया।
एक शानदार पहल…हार्दिक बधाई..👌👌👌💐💐
साहित्यपीडीया के सभी प्रतियोगिता उपक्रम सराहनीय हैं , लेखक को नया सोचने एवं सैदेव कार्यशील रहने हेतू प्रेरित करते हैं । आप को एवं संपूर्ण टिम को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं जी ।