Very nice
कहानी हमें यह सीख देती है कि अगर हम निरंतर मेहनत करते रहे और अपने लक्ष्य पर ध्यान दें, तो एक न एक दिन हम जरूर कामयाब होते हैं। धन्यवाद।
शुक्रिया जी
सुन्दर कहानी |
शुक्रिया जी
इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि शिक्षा का सदुपयोग जीवन को उच्च स्तर तक ले जाता है
आपका आभार जी
नाम श्रेयसी दुबे
कक्षा सातवीं ब
शिक्षा : महक का किरदार खूब अच्छी तरह से बनाया गया , उसने काफी अच्छे से पढ़ाई कर कर और काफी अच्छे अंको से अपने माता पिता और गांव का नाम रोशन किया, हमें भी पढ़ाई पर उतना ही मन लगाना चाहिए जितना महक ने लगाया और अपने माता-पिता और पूरे परिवार का नाम रोशन करना चाहिए, प्राथमिक स्कूल के शिक्षक ने भी महक की काफी सहायता कि जो कि काफी अच्छा कार्य है महक ने तहसीलदार बन कर दिखा दिया कि अगर कोई भी चाहे तो वह अपना सपना पूरा कर सकता है लेकिन उसके लिए पढ़ाई कि आवश्यकता है।
धन्यवाद
शुक्रिया जी
सर मैं कक्षा ग्यारहवीं ‘अ’ की छात्रा हूं । आपकी कहानी बहुत प्रेरणादायक है।यह कहानी हमें यह सीख देती है कि अगर हम निरंतर मेहनत करते रहे और अपने लक्ष्य पर ध्यान दें, तो एक न एक दिन हम जरूर कामयाब होते हैं।
धन्यवाद।
शुक्रिया जी
“काफिले रुकते नही”
आप अपना address share करें please.
Ashwani Kumar Jaiswal
323 – Ambika Bhawan 3rd floor
Jyotish Roy Road
Kolkata – 700053
बहुत खूब अजुंम जी महक के किरदार से जो विकास की वयार चली, क्या कहने ! आपकी प्रकाशित पुस्तक की प्रति हस्ताक्षर युक्त चाहता हूं कृपया मार्ग दर्शन करें।
आपका आभार जी
अति उत्तम
शुक्रिया जी
कतई मोटिवेशनल कहानी 😅
सब यहा महक की बात कर रहे पर में बात करना चाहूंगा महक के माता पिता जिनके साथ से ही महक ने इतनी उन्नति प्रगति प्राप्त करी
जी