इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि अगर हममें किसी कार्य को करने की लगन या दृढ निश्चय हो, तो हमारे सामने कितनी भी कठिनाइयाँ आ जाए, हम अपनी मेहनत से उन्हें पार कर सफलता प्राप्त कर लेते हैं |
Khushi kumari
XI B
आपका आभार जी
नाम:-रुपम कुमारी ,कक्षा :-11वी अ
इस कहानी से हमें यह सीखने को मिला अगर हमारे इरादे किसी कार्य को लेकर बुलंद हैं ,तो कोई भी हमें उस कार्य को करने से नहीं रोक सकता चाहे कैसी भी परिस्थितियां हो ,चाहे परिवार वाले योगदान दे या ना दे। हमें मेहनत करते रहना चाहिए मेहनत का परिणाम हमेशा अच्छा होता है। जिस प्रकार गोरी ने हार नहीं मानी और मेहनत करके पूरे ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त किया उसी प्रकार हमें भी पढ़ाई में मेहनत करके अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहिए।
बहुत सुन्दर l शुक्रिया जी l
नाम- अंकिता , कक्षा -11 केंद्रीय विधालय शिक्षा☝☝☝☝☝ ऊपर wala h
Thanks ji
इस कहानी से हमें यह सीखने को मिला कि यदि किसी व्यक्ति का किसी चीज़ में काम करने का मन है और उसे उसके परिवार वालों का सहयोग नहीं मिल रहा तो हमें अवश्य उसकी सहायता करनी चाहिए और उससे जरूरत मंद चीज़ का सहयोग देना चाहिए कि वो अपने सपने को पूरा कर सके तथा बाद में अपने पारिवार और आपको अच्छा और गर्व महसूस करा सके।
धन्यावाद।
शुक्रिया जी
नाम: श्रीयशि दुबे
कक्षा: सातवीं ब
स्कूल :केंद्रीय विद्यालय
क्या सीखा: पढ़ाई काफी जरूरी होती है उससे हमें कभी भी आसान नहीं समझना चाहिए जब तक हम समझे गे नहीं कि क्या है पाठ में तब तक कुछ समझ में नहीं आएगा, जब नंदिनी के पिताजी ने गौरी को समझाया तो उसने भी हार नहीं मानी उसने अपना काम शुरू किया नंदिनी उसे समझा दिया करती थी और जब गौरी के पिताजी खेत में जाया करते थे तो वह अपना काम कर ति और नंदिनी और उसके पिताजी ने काफी अच्छा काम किया और इससे हमें यह सीख मिलती है कि हमें अपनी कभी भी पढ़ाई नहीं छोड़नी चाहिए क्योंकि वह काफी जरूरी है हमारे लिए और अपनी आखिरी दम तक हार नहीं माननी चाहिए
उत्तम l धन्यवाद जी l
Nice. ?????
Thanks जी
अतिसुंदर प्रेरणादायक प्रस्तुति !
धन्यवाद !
आभार जी |
??????
आभार जी
अत्यंत भावपूर्ण प्रस्तुति
आभार आपका जी
अति उत्तम।
शुक्रिया जी
V.nice
शुक्रिया जी
बहुत बढ़िया
शुक्रिया जी
वाकई बहुत अच्छी कहानी ।बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं आपको ।फेसबुक पर आप मेरी, कविता, कहानियां, संस्मरण आदि जब भी समय मिले, पढ़ सकते हैं ।धन्यवाद!•••राजेंद्र गुप्ता ।
आभार आपका जी
बहुत ही शानदार ??
आभार आपका जी
बेटी सशक्तिकरण ?
आभार जी
Uttam
आभार जी
बेहतरीन और उम्दा आदरणीय
आपका आभार जी
Osm sir
शुक्रिया जी
इस कहानी से हमें यह शिक्षा मिलती है कि अगर हममें किसी कार्य को करने की लगन या दृढ निश्चय हो, तो हमारे सामने कितनी भी कठिनाइयाँ आ जाए, हम अपनी मेहनत से उन्हें पार कर सफलता प्राप्त कर लेते हैं Sahil XB
Thànks ji