धन्यवाद, विनोद जी, हौसला अफजाई करते रहिएगा,सादर नमस्कार।
सर्वोच्च न्यायपालिका के दोहरे मापदंड की सुंदर व्याख्या प्रस्तुति ।
धन्यवाद !
बहुत सुन्दर लिखा आपने
आवाज उठाते रहीए
बधाई
पुरा देश दिपावली की बधाई और शुभकामनाओं से सराबोर है,भले ही कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें दिपावली की जगमगाहट अपने घर से हटकर दिखाई दे रही है, मैं भी उनमें से एक हूं, मेरे चचेरे भाई की मृत्यु से इस वर्ष हम इस त्योहार से वंचित रह गए हैं, फिर भी आप की बधाई सर माथे पर, एवं दिपावली की खुशियों में पुरे परिवार के साथ इसका आनन्द उठाने की हार्दिक शुभकामनाएं, सादर प्रणाम, श्रीमान चतुर्वेदी जी।
प्रशांत जी, मुझसे पहले जो नाम आपने दर्ज किए हैं, वह काफी नामी गिरामी हस्तियां हैं, मैं उनके पासे बहुत अदना सा मामूली आदमी हूं, किन्तु जब समाज में पक्षपात दिखाई देते हैं तो कुछ ना कर सकने के अलावा कुछ अभिव्यक्त तो कर ही सकते हैं, और वही की है, अगर आप इसे हिम्मत मानते हैं तो मैंआपका आभारी हूं,आपने मुझे अपना मानकर चेताया इसके लिए भी आपका ऋणी हुआ,सादर शुभकामनाएं!
प्रशांत भूषण , कुणाल कामरा और अब आप….
हिम्मत कहां से लाये हो
खरीदी है या
उपजाई है……
प्रणाम
आपको सादर प्रणाम दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
धन्यवाद श्रीमान श्याम सुंदर जी, भावनाओं को संबल प्रदान करने के लिए! सादर प्रणाम।