Comments (4)
Jaikrishan Uniyal
Author
19 Jun 2020 11:06 PM
उमा जी, मां तो मुराद पूरी कर सकती है, लेकिन प्रयास तो इंसानों को ही करना है, और आज इसी की आवश्यकता है कि जो जैसा भी योगदान दे सकते हैं दें, ताकि इस पर आगे बढ़ा जा सके, भावना पूर्ण सहमति के लिए आभार।
19 Jun 2020 06:59 PM
मैं आपसे सहमत हूं, सुझाव उत्तम है। लेकिन मनरेगा योजना में जो काम शामिल नहीं है उन्हें नहीं कर सकते।यह केन्द्र सरकार से संसद में पेश कर पास हो सकते हैं।
चतुर्वेदी जी, धन्यवाद आपने इसे सराहा, हां यह योजना भारत सरकार के अनुसार संचालित है, किन्तु इस योजना को राज्य सरकार डफटैल करके लागू करने में सक्षम है, और उसमे, सांसद, विधायक, तथा राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित योजनाओं को शामिल किया जा सकता है, उत्तराखंड में हरीश रावत ने मेरा गांव मेरी सड़क में यह करके दिखाया था, इस लिए यदि कोई ठान लें कि जन हित में इस योजना को किस प्रकार लागू कराना है तो वह संभव है,बस ईच्छा शक्ति की आवश्यकता है, आभारी हूं आपने संज्ञान लिया और आंशका को प्रकट करके मुझे इसमें किए गए संशोधनों को स्मरण करने का अवसर प्राप्त हुआ।