धन्यवाद्,ये मेरी कविता के माध्यम से साहित्य पीडिया को दि गई पहली भेंट थी.उस को स्वीाकरने और प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के लिए शुक्रिया.ये मां पर लिखी कविता उस पर मिले प्रोहत्सान को में मां का आशर्वाद मां कर सहेज कर रखुंगी. चूंकि मेरी मां के इस संसार से अलविदा होने पर, में बहुत कष्ट में थी पर कविता के माध्यम से उसकी कमी जाहिर कर पाई।इसके लिए साहित्य पीडिया टीम की शुक्रगुजार हूं. पुनः इस टीम को शुभकानाएं. और मुझे वोट देने वाले प्रतियोगी को भी आभार.
महोदय, कृपया बताएं काव्य संग्रह के लिए चुनी गई रचनाओं की सूची कब जारी होगी ।….. धन्यवाद।
सर काव्य संग्रह के लिए चुनी गई कविताओं की जानकारी कब तक मिलेगी ।
साहित्ययपीडिया कृप्या जवाब दें , काव्यसंग्रह में कविताओं का चयन वोटस के आधार पर ही होगा ना
आदरणीया, सभी जानकारी ऊपर दिए गए लेख में दी गयी है। कृपया ऊपर दिए गए नियम पढ़ें। धन्यवाद।
प्रतियोगिता में भाग लेकर बहुत अच्छा लगा। पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई। अब कृप्या अगली कार्यवाई जल्दी कीजिए। बड़ी उत्सुकता से इंतजार में
अच्छा लगा प्रतियोगिता में भाग लेकर धन्यवाद सहित्यपेडिया ऐसी प्रतियोगिता करते है जिससे सबका मनोबल बना रहे कविता के प्रती
टिम साहित्यपीडिया जी बहुत बहुत आभार आपका जो आपने इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की वो भी इतने सुंदर विषय पर मैंने
पहली बार किसी प्रतियोगिता में भाग लिया है । बहुत ही अच्छा अनुभव रहा है । और कवितायें पढ़कर बहुत सीखने को मिल रहा है। और ये हम सब की माँ के लिए अपनी प्रतिक्रिया है । जिसको कविताओं में पिरोया गया है । और खुशी है दिल मे इस बात की हम एक ऐसे टिम से जुडे है जो सिर्फ काबिलियत देखती है जो बिना वेदभाव के फैसला लेती है ! ऐसी संस्था से हम हमेशा जुडा रहना चाहते है ! बहुत बहुत धन्यवाद पूरी टीम को ।
Thank u very much to all of you who read, like, comment and cast vote my poem. Thanks a lot to inspire me for further writing in Hindi.
Thanks to Sahityapedia team who organized this competition to enhance the writing of new writers of Hindi.
One thing I would like to add that the system of casting vote and then, on the basis of those no of votes the team would announce the results! How can we judge any piece of literature through some votes, may the poem is read really or……….Must be thought…..
बहुत अच्छी प्रतियोगिता , धन्यवाद जी
साहित्यपीडिया काव्य प्रतियोगिता (विषय – “माँ”) समाप्त हो चुकी है। इसमें 500 से अधिक रचनाकारों ने अपनी रचनाएं सम्मलित कीं जिनपर 33 हजार से अधिक वोट किये गए।
इस प्रतियोगिता के विजेताओं, काव्य संग्रह के लिए चुनी गयी रचनाओं एवं प्रशस्ति पत्र पाने वाले रचनाकारों की सूची हम जल्दी ही प्रकाशित करेंगे।
आगे की घोषणा इसी वेबसाइट पर एवं हमारे फेसबुक पेज पर जल्दी ही की जाएगी।
इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए आप सभी का हार्दिक धन्यवाद।
एक अच्छी प्रतियोगिता
हार्दिक धन्यवाद।
Pls ji pls
2nd n ko dekho ji pls
Pls check kare ji.din me bhi ye ese hi kar rahi thi.etni fast voting nhi ho sakti ji sahi tarike se
Pls dekho ji fir se kalpna ji jo 2nd n pe h
आदरणीय जी सादर नमस्कार ,आपकी कविता प्रतियोगिता बहुत अच्छी लगी,इससे बहुत कुछ सीखने को मिला,बहुत सारे लोगों के विचार पढ़कर दिल को सकून मिला।धन्यवाद
साहित्यपीडिया में आपका स्वागत है।
Pls
Ji dekha nhi ji kalpna ji ki fast voting bare
आदरणीय जी मेरा निवेदन है कि जो 2nd पोजीशन पर है pls चेक कि कैसे पोसदिबले हो रहा है इतनी फ़ास्ट वोटिंग पॉसिबल नही है जी।
हमारी तकनीकी टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि वोटिंग में किसी के भी द्वारा किसी प्रकार के अनैतिक साधन का प्रयोग न किया जा सके। साथ ही प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद रचनाओं के वोटों की पूरी जांच के बाद ही परिणाम घोषित किये जाएंगे। इसलिए आप निश्चिन्त रहें।
Thanku so much ji
अभी तक प्रशस्ति पत्र नही मिल पाया है , सोचा था नया साल के अवसर पर मिलेगा लेकिन नही मिल सका अभी 26 जनवरी भी आने वाली है इसलिए चयन समिति जरा ध्यान दे।
अगर कुछ गलती हो गया हो तो माफी चाहुंगा।