Phoolchandra Rajak
Author
30 Mar 2021 09:07 AM
बहुत बहुत आभार आपका जी श्री मान जी को मेरा सादर प्रणाम मेरा हौसला अफजाई करने के लिए धन्यवाद
यह कटु सत्य है रजक जी, अध्यापकों के द्वारा छात्रों को वह माहौल जो शिक्षा के लिए उपयोगी है नहीं दे पा रहे हैं, इसमें व्यवस्था गत खामियां भी है, ग्रामीणों की बच्चों के शिक्षा के प्रति अगंभीरता, पारिवारिक परिस्थितियों का भी असर पड़ता है, और अंत में बच्चों की शिक्षा हासिल करने की पिपासा! यह सब दूर करने का माहौल कैसे बनाएं! यह एक यक्ष प्रश्न है! सादर समसामयिक विषयों पर चिंतन के लिए बधाई।