वरुणेन्द्र सिंह राधेय
Author
8 May 2020 11:15 AM
जी बहुत धन्यवाद।
पूर्णतयः सहमत हूँ आपके विचारों से।
हमें सिक्के के दोनों पहलुओं को साफ़ आईने से देखना चाहिए, क्योंकि हर बुराई में कहीं न कहीं अच्छाई विद्यमान होती है।
मैं आपके कथन से सहमत हूं। हर एक व्यक्ति में बुराइयां और अच्छाइयां विद्यमान रहती। हर एक व्यक्ति के चरित्र में बुराई और अच्छाई एक सिक्के के दो पहलू हैं। बुराइयों में अच्छाइयों की चरित्र में निहित मात्रा ही उसे अच्छा या बुरा दूसरों की दृष्टि में बनाती हैं। इन्हीं अच्छाइयों और बुराइयों को मानवीय एवं दानवीय गुणों से परिभाषित किया गया है।
किसी व्यक्ति के चरित्र का विश्लेषण करते समय हमें इन दोनों गुणों पर विचार कर निष्कर्ष निकालना चाहिए। किसी व्यक्ति चरित्र में दानवीय गुणों की अधिकता से उसके अंदर छुपे मानवीय गुणों की पहचान नहीं हो पाती जिस कारण उसे हमेशा बुरा ही बनाया जाता है। और यह उसके प्रति पूर्वाग्रह का कारण बन जाता है।
धन्यवाद !