थाम लिया तेरा हाथ
थाम लिया तेरा हाथ बदल ना जाना कही
राहें बहुत पथरीली है मचल ना जाना कही
दूर दूर खामोश इन रास्तो मे
इधर उधर हो ना जाना कही
लम्बे बदलते मौषम के इस सफर मे
मजिल पहुंचते पहुंचते बिष्ठुर ना हो जाना कही
मुश्किल दौर इस राहें जहाँ मे
पराया समझ के बिछड़ ना जाना कही
डर लगता हैँ जुदाई के जिस परिदे से
वह परिंदा बनकर उड़ ना जाना कही
बस रहना इस दिल मे हमसफर बनकर
राहें मोहब्बत किसी की देखकर मुँह मोड़ ना लेना कही….
@देव
थाम लिया तेरा हाथ
थाम लिया तेरा हाथ बदल ना जाना कही
राहें बहुत पथरीली है मचल ना जाना कही
दूर दूर खामोश इन रास्तो मे
इधर उधर हो ना जाना कही
लम्बे बदलते मौषम के इस सफर मे
मजिल पहुंचते पहुंचते बिष्ठुर ना हो जाना कही
मुश्किल दौर इस राहें जहाँ मे
पराया समझ के बिछड़ ना जाना कही
डर लगता हैँ जुदाई के जिस परिदे से
वह परिंदा बनकर उड़ ना जाना कही
बस रहना इस दिल मे हमसफर बनकर
राहें मोहब्बत किसी की देखकर मुँह मोड़ ना लेना कही….
@देव