19 Jan 2021 07:41 PM
सर हम आपका काम है जहां गड्डा बन जाय उसे भर देना किन्तु जब लोगों को ही ऊबड़खाबड़ में चलने में अच्छा लगे , तो फिर हम आपको हॉस्पिटल खोलना ही पड़ेगा ।
इसलिए सर में कोशिस करता हूँ कि या तो गड्डा भर जाय या फिर हॉस्पिटल में अपनी सेवा दूँ क्योकि हर समाज का हम हिस्सा हैं ।
इस रचना के माध्यम से वर्तमान परिवेश पर सटीक टिप्पणी एवं कटाक्ष किया गया प्रतीत होता है जो शायद अनुकूल भी है!सादर नमस्कार प्रशांत जी।