बहुत सुंदर विषय, साधुवाद सम्मानित ‘साहित्यपीडिया’ समूह।
अतिउत्तम..?????
यह एक बहुत अच्छा कदम है और भी बढ़िया है कि इसमें लाइक या कमैंट्स को सम्मिलित नहीं किया गया है । टीम को बहुत-बहुत बधाईयाँ ।??
बहुत सुंदर, ?
कविता की बारिश होगी?
मेरे विचार से इस बरसात प्रतियोगिता मे सबसे अच्छी बात है कि इसमें कोई वोटिंग का कोई प्रावधान नहीं है जो सभी साहित्यकारों को एक राहत की बात है। वोट के लिए पाठको से सम्पर्क करना पड़ता था जिसमे समय की बर्बादी होती थी और साहित्यकार अपनी रचनाओं को लिखने मे समय नहीं दे पाते थे।
आपने समय और मौसम के अनुसार अच्छा विषय चुना, इसके लिए साहित्य पीडिया की टीम को बधाई। गर्मी का मौसम है और कोरोना की मार से सभी परेशान व त्रस्त है। क्यों न उन्हे इस बरसात की प्रतियोगिता में नहलया जाए और उन्हें गर्मी व कोरोना से मुक्त कराया जाए।
सुन्दर विषय बधाई!
बधाई हो
यह एक बेहतरीन पहल है।इस तरह के कार्य से काव्य/गीत/लेखन की गुणवत्ता को बल मिलेगा।
WOW! काव्य वृष्टि में भीगने का सौभाग्य मिलेगा कवियों को! बधाई साहित्यपीडिया टीम को पाँच वर्ष सफलतापूर्वक पूरे करने के लिए! नई प्रतियोगिता हेतु हार्दिक शुभकामनाएँ साथी कवियों को!
अच्छा विषय है लगभग 1 माह तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में बारिश भी देशभर में प्रारंभ हो जाएगी निश्चित ही साहित्यकार अपने शब्दों की बारिश से इस पटल को नहलाएंगे बहुत-बहुत धन्यवाद!
अच्छा विषय ?
बहुत बढ़िया
क्या हमने बरसात शब्द का इस्तेमाल करना है या हम बारिश या वर्षा भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कृपया बताएं ??
जी कर सकते हैं।
Shukriya g