श्री मान जी बहुत बहुत आभार आपका जो आपने इस प्रकार की प्रतियोगिता आयोजित की वो भी इतने सुंदर विषय पर मैं पहली बार किसी प्रतियोगिता में भाग ले रहा हूँ । बहुत ही अच्छा अनुभव प्राप्त हो रहा है । और कवितायें पढ़कर बहुत सीखने को मिल रहा है। और ये हम सब की माँ के लिए अपनी प्रतिक्रिया है । जिसको कविताओं में पिरोया गया है ।
बहुत बहुत धन्यवाद पूरी टीम को ।
साहित्यपीडिया में आपका स्वागत है। उत्साहवर्धन के लिए हार्दिक धन्यवाद।
सुप़भात माफ कीजियेगा वोट के माध्यम से रचना को तौलना रास नही आ रहा ।मैं अध्यापिका हूँ अपने छात्रों से कितने हजार वोट से सक्ती हूँ ।यह उचित नही है। सच तो यह है आजकल पढता कोई नही लिखते सभी है।
कहकर वोट मांगना वाकई मुझे भी रास नहीं आ रहा परन्तु भाग ले रहा हूं इसलिए यह मंच भी देखलेंं, आपकी शुभकामनाएं बनाये रखें. सीधी सपाट प्रतिक्रिया के लिये साधुवाद
Thanku ji
Right u
सादर नमस्कार
voting process होने के बावजूद वोट की काउंटिंग नहीं बढ़ी है सप्ताह भर से
अगर आप साहित्यपीडिया पटल पर किसी तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं तो कृपया उस समस्या की जानकारी एवं उसका स्क्रीनशॉट हमारी टीम को ईमेल पर भेजें। धन्यवाद।
सम्पादक महोदय/ महोदया
वोट के माध्यम से प्रति योगिता पर विजेता का चुनाव, माफ़ करें ,कम से कम साहित्य की परख के अनुसार हो तो अच्छा है क्यूंकि वोटिंग मे गलत तरीका अपनाया जा सकता है ।, वैसे आपके द्वारा एक बेहतरीन प्रतियोगिता आरम्भ करना,साहित्य सेवा का सार्थक प्रयास है ।
साभार धन्यवाद
आदरणीय,
साहित्यपीडिया में आपका स्वागत है। आपके उत्साहवर्धन के लिए हार्दिक धन्यवाद।
विजेताओं का चुनाव रचना की लोकप्रियता के आधार पर किया जायेगा। काव्य संग्रह के लिए रचनाओं का चुनाव लोकप्रियता एवं गुणवत्ता दोनों के आधार पर किया जायेगा। कृपया ऊपर दिए गए नियम पढ़ें।
हमारी तकनीकी टीम यह सुनिश्चित कर रही है कि वोटिंग में किसी प्रकार के अनैतिक साधन का प्रयोग न किया जा सके। ऐसा करने वाली कुछ रचनाओं को प्रतियोगिता से हटा भी दिया गया है।
धन्यवाद।
सादर नमस्कार साहित्य पीडिया ग्रुप ..,पहली बार मैंने आपकी प्रतियोगिता में भाग लिया है और सच कहती हूं मैं इतनी खुश हूं सब की रचनाएं पढ़ रही हूं सब के विचार पढ़ रही हूं और यह भी जाना कि मैं तो सिर्फ मां होती है किसी की कविता में मां बूढ़ी है किसी की कविता में मां, अकेली है तो किसी की कविता में मां इस दुनिया से जा चुकी है, एक ऐसी स्त्री जो अपने संतान से बेहद प्यार करती है उस मां के लिए इतनी सारी रचनाएं पढ़ना सच में अपने आप में एक अनोखा अनुभव है! देर से ही सही पर मैं इस ग्रुप में आई यही मेरे लिए बहुत बड़ी बात है मैं आप सब से सीख रही हूं, और आशा करती हूं आगे भी सिखूंगी और साहित्य पीडिया ग्रुप को इतनी अच्छी प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए धन्यवाद देती हूं..!!
आदरणीया,
साहित्यपीडिया में आपका स्वागत है। आपके इस उत्साहवर्धन के लिए हार्दिक धन्यवाद।
नमस्कार ,मेरे प्रशंसक मुझे वोट नहीं कर पा रहे हैं, मेरे वोटरों द्वारा बटन क्लिक करने के बाद भी, वोट संख्या में वृद्धि नहीं हो पा रही है ,कृपया सुझाव दें,
अगर आप साहित्यपीडिया पटल पर किसी तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं तो कृपया उस समस्या की जानकारी एवं उसका स्क्रीनशॉट हमारी टीम को ईमेल पर भेजें। धन्यवाद।
Invalid id hi jyada aati h ji .Or ye sabke sath hoga yahi sochkar sikayat nhi ki.varna hmari vote bahut hoti
Bahut kahte h ki nhi ho rahi votes.invalid aa rahi h.ya kuchh bhi nhi aa raha
नमन साहित्यपीडिया….
महोदय, सादर नमन… साहित्यपीडिया काव्य प्रतियोगिता में कितनी बार हम अपनी रचना को अद्यतन/संपादित/एडिट कर सकते हैं, एडिथ करने पर क्या वोट वैसे ही बने रहेगें या हम जाएगें, सादर प्रत्युत्तर अपेक्षित…. आभार
या हट जायेंगे???
आप वोटिंग समाप्त होने से पहले बदलाव कर सकते हैं। एडिट करने से वोट कम नहीं होंगे।
नमस्कार जी, ऐपल आई फोन से वोट नहीं होती कृपया इसका उपाय करें
अगर आप साहित्यपीडिया पटल पर किसी तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं तो कृपया उस समस्या की जानकारी एवं उसका स्क्रीनशॉट हमारी टीम को ईमेल पर भेजें। धन्यवाद।
सर बहुत से लोगों के पास यह फोन खास कर मेरे दोस्तो के पास वोह मुझे वोट नही कर सकते
नमस्कार जी
कृपया मेरी समस्या का समाधान करें, पिछले दो दिनों से मेरी पोस्ट में कितने जन ने वोट देने की कोशिश की … Process होने के बाद भी वोट नहीं मिल रहें हैं
हमारी टीम लगातार पूरा सिस्टम मॉनिटर कर रही है और सब कुछ बिल्कुल ठीक चल रहा है। अगर फिर भी आप साहित्यपीडिया पटल पर किसी तकनीकी समस्या का सामना कर रहीं हैं तो कृपया उसका स्क्रीनशॉट हमारे ईमेल पर भेजें। धन्यवाद।
आदरणीय महोदय कृपया एक शंका का समाधान करें,
अपनी रचना के नीचे पूर्ण पता लिखना आवश्यक है या केवल शहर और राज्य का नाम लिखना ही पर्याप्त होगा |
???
शहर और राज्य का नाम लिखना पर्याप्त होगा।
बहुत-बहुत आभार साहित्यपीडिया का रचनाकारों को अवसर देने के लिए
साहित्यपीडिया में आपका स्वागत है।
मेरा वोटिंग सिस्टम नहीं दिख रहा हैं क्या करुँ ?
मेरी रचना मे क्या नियमो कि अवहेलना कि गयी है कृपया करके मुझे बताये!
यह काव्य प्रतियोगिता है जिसमें रचना सिर्फ काव्य विधा में होनी चाहिए, लेकिन आपने गद्य लिखा है।
बहुत अच्छी रचना है दिल को छू लेने वाली । धन्यवाद जी
आदरणीय प्रिय मित्रों! आप सभी के इस माँ के रचना के प्रति मैं नतमस्तक हूँ ! आप निश्चय ही काव्य गंगा के भागीरथ है! नमन उसे माँ को जिसने ऐसे पुत्र को जन्म दिया!
साहित्यपीडिया में आपका स्वागत है।
मेरा वोटिंग सिस्टम नहीं दिख रहा हैं क्या करुँ ?
मुझे कोई वोट नहीं कर पा रहा हैं ! कृपया मदद करें !
सार्थक प्रयास ,उत्तम विषय
साहित्य पीडिया परिवार साधुवाद ?
धन्यवाद।
सभी सरस्वतीनन्दन को मेरा नमन!
आपको भी नमन मित्र
साहित्यपीडिया में आपका स्वागत है।
आप माँ वाग्देवी सरस्वती के सच्चे सुत हैं, आपको कोटिश: नमन करता हूँ, कि आपने हम नवांकुरो को आगे बढ़ने के मौका दिया है, सुंदर प्रतियोगिता हेतू आत्मिक बधाई, नमन
साहित्यपीडिया में आपका स्वागत है।
????
मेरे कुल 13वोट ,मुझे कृपया बताए कि आपनी पोस्ट को एडिट कैसे करुँ ।
लोगिन करके अपनी रचना पर जायें। वहाँ एडिट के बटन पर क्लिक करके रचना एडिट करें। कृपया ध्यान रखें कि प्रतियोगिता में सम्मलित रचना में प्रतियोगिता समाप्त होने के बाद बदलाव संभव नहीं है। इसीलिए जो भी बदलाव करना है वह उससे पहले ही कर लें।
सभी को मेरा बहचत बहुत धन्यवाद
साहित्यपीडिया में आपका स्वागत है।
Namaskar ji. मैने कविता लिखी तो उसमें कुछ ऐड करू तो कुछ गलत तो नही होगा जी।means votes तो उतनी ही रहेंगी न जी।
आप वोटिंग समाप्त होने से पहले बदलाव कर सकती हैं। एडिट करने से वोट कम नहीं होंगे।
Ok ji thnku