Middle class
Middleclass
हम तो यारों मिडिल क्लास से है
जो गीजर तो घर में लगाते है,पर
उसकी आखरी बूंद तक नहाते हैं
ठंड में अक्सर हीटर भी जलाते है
पर उसकी एक रोड से ठंड भगाते है
जब तक मशीन भर के कपड़े नहीं होते
तो वाशिंग मशीन कभी नहीं लगाते
दूध के पतीले को खुरच,खुरच कर ही
हम तो मोटे ताजे यारों हो जाते ….
सुनो, पुराने ब्रश से बर्तन चमकाते है
कभी हेयर डाई में उसे काम में लाते
पिज़्ज़ा मंगाते एक्स्ट्रा सीजलिंग भरपूर लेते
ब्रैड पिज़्ज़ा पे छिड़क छिड़क के फ़िर खाते
किसी को नोट की गड्डी यो ही नहीं पकड़ाते
दस बार गिन कर मन को तसल्ली पहुंचाते
कोई फूलों का बुके हमें देकर तो देखे यारों
दस दिन तक पानी छिड़क उसे हम जगाते
हम मिडिल क्लास बहुत ख़ास होते है
खुद को गरीब हम कभी कहते नहीं
और अमीर कभी बन नहीं पाते
बस इसी जद्दोजहद में जिंदगी बिताते है।
दीपाली अमित कालरा