Google House Wife
?जीवन की पाठशाला ?️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की मनुष्य के दिमाग में दो अश्व(घोड़े ) दौड़ लगाते रहते हैं -एक सफ़ेद अश्व जो सकारात्मकता का प्रतीक है परन्तु अधिकांशतः मनुष्य इसकी सवारी बहुत कम करता है और दूसरा पूर्ण काला अश्व जो नकारात्मकता का प्रतीक है और अमूमन ये अश्व मनुष्य के दिलो दिमाग पर ज्यादातर सवार रहता है …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अगर वाकई किसी भी इंसान को सत्य को देखना -खोजना है तो एकांत में अपने ह्रदय के अंदर अपने सब गुनाहों -गलतियों को सामने रखते हुए-अपने आप को अपने समस्त विकारों से निवस्त्र करते हुए ही दीदार हो पायेगा अन्यथा जीवन भर भटकना ही पड़ेगा …,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की अगर आप चोरी -फरेब -धोखे से अर्जित आय को धर्म कार्यों -पुण्यों में भी लगाओगे तो पुण्य उसे ही मिलेगा जिससे तुमने धोखे -फरेब और चोरी से धन अर्जित किया है …,
आखिर में एक ही बात समझ आई की Housewife (गृहिणी) मतलब घर की Google ,अगर ये Google तरीके से search ना करे तो यकीन मानिये ना बच्चों की स्कूल ड्रेस -जूते -टिफिन मिलें -ना ही पतिदेव को नाश्ता या प्रेस की हुई ड्रेस या फाइल और ना ही अम्मा बाउजी को समय पर दवा ,फिर भी ये क्या सुनती है की -नहीं ये कुछ नहीं करतीं -घर पर ही रहतीं हैं – House Wife हैं ,जरा सोचिये ….?
बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
स्वरचित एवं स्वमौलिक
“?विकास शर्मा’शिवाया ‘”?
जयपुर-राजस्थान