#drarunkumarshastriblogger
#drarunkumarshastriblogger
गले लगा कर तुमको
क्या मुझको मिल जायेगा
दिल में उत्तर पाऊँ जो मैं
तो सिद्ध अमरता पाऊँगा
दिल से दिल की राह
होती आसान कहाँ
लेकिन जो मैं ऐसा
कर पाया तो
जीवन सफल बनाऊँगा
स्वार्थ सिद्ध बन जाना
आसान बहुत होता है
दिल को छू पाना
कष्ट सिद्ध होता है
ये कष्ट सिद्ध कार्य
यदि मैं कर पाऊँगा
गले लगा कर तुमको
क्या मुझको मिल जायेगा
दिल में उत्तर पाऊँ जो मैं
तो सिद्ध अमरता पाऊँगा