वास्तव में सूचनात्मक साहित्य की यह पुस्तक छोटी-छोटी छह पुस्तिकाओं से मिलकर बनी है। इसमें कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक के, पर्यावरण और विज्ञान विषय पर पाठ्यक्रम आधारित समस्त पाठों के आधारभूत सिद्धांतों के बारे में कविता के रूप में बताया गया है।
यह पुस्तक अनेकों फोटोग्राफ एवं सटीक रेखा चित्रों से सुसज्जित है।
कविता में विज्ञान पढ़ने से विद्यार्थियों को होने वाले लाभ*
* जब कोई बात बचपन में कविता के रूप में याद की जाती है तो वह ताउम्र याद रहती है।
* विज्ञान को कविता में देख साहित्य के प्रति एवं पुस्तकें पढ़ने के प्रति रुचि बढ़ेगी।
* अनेकों न समझे प्रश्नों के सहजता से सरल उत्तर मिल जाएँगे।
* विज्ञान के आधारभूत सिद्धांत आसानी से, ठीक से, समझ में आ जाएँगे।
* इसे पढ़ने के बाद कक्षा में विज्ञान पढ़ना, समझना, अत्यंत सरल एवं आनंद दायक विषय होगा।
* इसे पढ़ने के बाद विज्ञान बस्ते की किताबों में बंद, एक विषय ना होकर चारों तरफ घटित होता हुआ दिखाई देगा।
* विज्ञान से भय दूर होगा, विज्ञान के प्रति आकर्षण ही नहीं बढ़ेगा, अपितु,पढ़ने वाले का दृष्टिकोण ही वैज्ञानिक हो जाएगा।
120 कविताओं से सजी यह पुस्तक अत्यंत रोचक एवं उपयोगी है।
Read less