4673.*पूर्णिका*
4673.*पूर्णिका*
🌷 तुमसे प्यार चाहता हूँ 🌷
2221 2122
तुमसे प्यार चाहता हूँ ।
जीत न हार चाहता हूँ ।।
होठों पे मुस्कान हरदम।
बस दीदार चाहता हूँ ।।
झूमे देख रोज खुशियां ।
मस्त संसार चाहता हूँ ।।
जीवन नेक संघर्षो का।
चमन बहार चाहता हूँ ।।
रंगे रंग आज खेदू।
सक्त आधार चाहता हूँ ।।
………..✍️ डॉ. खेदू भारती। “सत्येश “
16-10-2024 बुधवार