4635.*पूर्णिका*
4635.*पूर्णिका*
🌷 सच में उम्र तेरी लंबी है 🌷
22 22 22 22
सच में उम्र तेरी लंबी है ।
चाहत भी तेरी लंबी है ।।
दुनिया करते जब याद जहाँ ।
ये मंजिल तेरी लंबी है ।।
दीवाना कहता है यूं पागल।
फेहरिस्त न तेरी लंबी है ।।
खुशबू अपनी है मंजूषा ।
नुसरत भी तेरी लंबी है ।।
सबका आज चहेता खेदू।
न कथाएं तेरी लंबी है ।।
……….✍️ डॉ. खेदू भारती “सत्येश “
14-10-2024 सोमवार