4630.*पूर्णिका*
4630.*पूर्णिका*
🌷 हम प्यार का रंग भरेंगे 🌷
2212 22 22
हम प्यार का रंग भरेंगे।
इजहार का रंग भरेंगे ।।
दिल की जरा बात यहाँ है ।
संसार का रंग भरेंगे ।।
अब तो मिटेगा अंधेरा ।
उजियार का रंग भरेंगे ।।
हासिल जहाँ मंजिल अपनी।
मतवार का रंग भरेंगे ।।
दामन यहाँ थामे खेदू।
मनुहार का रंग भरेंगे ।।
………✍️ डॉ. खेदू भारती “सत्येश “
13-10-2024 रविवार