435 माचिस की तीलीयों से बनायी भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलभद्र
435 माचिस की तीलीयों से बनायी भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलभद्र
– एल ईश्वर राव का नाम ओ एम जी बुक ऑफ रिकॉर्ड में शामिल
गोपीनाथ पुर, पुरी, उड़ीसा के एल ईश्वर राव अपनी आस्था और कला से यथ यात्रा उत्सव के दिन 435 माचिस और नीम की लकड़ी का उपयोग करके भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र के चार इंच का रथ जो दुनिया सबसे छोटा क्रिएटिविटी माना जाता है उसे तैयार किया। इसे तैयार करने में उन्हें 9 दिन का समय लगा। उनके इस कला को विशेष रुप से ओ एम जी बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया।