3177.*पूर्णिका*
3177.*पूर्णिका*
🌷 हम तुमसे प्यार करते हैं🌷
22 2212 22
हम तुमसे प्यार करते हैं ।
सपनें साकार करते हैं ।।
समझ सको तो जरा समझो।
सच को स्वीकार करते हैं ।।
दुनिया बदले यहाँ हरदम।
सब का नमस्कार करते हैं ।।
चाहत देती जहाँ राहत ।
हम जान निसार करते हैं ।।
अपनी ये जिंदगी खेदू।
जीत यहाँ हार करते हैं ।।
…….✍ डॉ .खेदूभारती”सत्येश”
25-03-2024सोमवार