✨मुस्कुराना आसान होता है पर मुस्कुराहट के पीछे का राज जानना
*इतने दीपक चहुँ ओर जलें(मुक्तक)*
ऐसे हालात क्यूॅं दिखाया तूने ईश्वर !
दिल दिया है प्यार भी देंगे
"अगर हो वक़्त अच्छा तो सभी अपने हुआ करते
तेरे इकरार का बहुमत चाहिए
तुम्हीं मेरी पहली और आखिरी मोहब्बत हो।
जब आपके आस पास सच बोलने वाले न बचे हों, तो समझिए आस पास जो भ
जब रात बहुत होती है, तन्हाई में हम रोते हैं ,
नैतिक मूल्यों को बचाए अब कौन
आज कल के लोग बड़े निराले हैं,
आपके दिल में क्या है बता दीजिए...?
आज के समय में शादियों की बदलती स्थिति पर चिंता व्यक्त की है।
फिर तुम्हारी आरिज़ों पे जुल्फ़ याद आई,
चलो माना तुम्हें कष्ट है, वो मस्त है ।
"नाम तेरा होगा "
ठाकुर प्रतापसिंह "राणाजी "