19. चमचे
चमचों का महत्त्व
कड़छी से अधिक क्यों ?
पूछा यह सवाल जब ,
तो उत्तर कुछ मिला यों ।
कड़छी का काम पकाने
और बरताने तक सीमित।
बाकि सभी काम चमचे के –
गिनाएं क्या? हैं असीमित,
चमचा मुंह में जा सकता है,
खाना खिला सकता है
जो मुंह से सीधा –
पेट तक
खाने संग घुस सकता है,
पेट में पहुंचकर चमचा –
बहुतों के राज छिपा सकता है
ज़रा सी गड़बड़ पर वह
आंतों को कुरेद सकता है।
भीतर ही भीतर से
खोखला कर न दे शरीर को
यही डर चमचे के महत्त्व को,
कड़छी से दुगुना कर देता है।
—–*******——-