13.प्रयास
हम प्रयासरत हैं,
हटाने को चट्टान ।
खड़ी है अड़िग जो-
रोधक है, धारा की वह,
इसीलिए, हम प्रयासरत हैं-
हटाने को चट्टान ॥
अपने प्रयास में हमने,
जुटाए
फव्वाड़े, कुदालियां
ट्रैक्टर –
ट्रक और ट्रालियां।
कागजों पर खींची-
आड़ी तिरछी –
रेखाएं, क्योंकि -?
हम प्रयासरत हैं
हटाने को चट्टान ।
दिन बीते, अनेक-
बीते मास औ’ बरस,
बदले कई राज,
राजनेता भी ।
नहीं बदली –
राजनीति
रही हर नीति
प्रयासरत-
हटाने को चट्टान ।
चट्टान-अब भी अड़िग है।
यथावत वहीं खड़ी है
हट जाएगी वह –
प्रयासरत होंगे हम ?
हटाने को चट्टान ?
———-*******——–