अमल में लाना जरूरी #100 शब्दों की कहानी#
कार्यालय में हिन्दी दिवस पर अधिकारीगण राजभाषा नियमों , राजभाषा में अधिक कार्य करने हेतु भाषण देकर गए ।
अगले दिन अखबार में मैंने पढ़ा “हिन्दी के लिए असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति। अंग्रेजी माध्यम को वरीयता दी जाएगी।”
हद हो गई जब मुझे उपस्थिति सूचना अंग्रेजी भाषा में देने हेतु कहा गया ।
बोर्ड़ सुविचार
‘राष्ट्रभाषा का सम्मान देश का सम्मान।’
‘हिन्दी लिखो, हिन्दी पढ़ो, हिन्दी बोलो।’
मैने कहा, हमें सब भाषाएं आना जरूरी है पर आप लोग असली में जो भाषण देते हैं, वह अमल में लाया भी जाना चाहिए न ? मैं अंदर ही अंदर बहुत दुखी थी।