■ कथनी-करनी एक…
■ विरलों का है काम….
वर्जनाओं को तोड़ना और लीक से परे चलना विरलों का ही कॉम है। धार के विपरीत सिर्फ़ पराक्रमी ही तैरते हैं। जिनका नाम काल के भाल पर स्वर्णिम अक्षरों में सर्वदा के लिए अंकित हो जाता है। उदाहरण है हमारे महानतम राष्ट्र की महान संत और ऋषि परम्परा।
【प्रणय प्रभात】