■ आज की बात
■ एक सलाह, है नेह सलाह
जब आप किसी को उपहास या नुकसान से बचाने के उद्देश्य से दिशा-बोध कराने का प्रयास करते हैं और सामने वाला स्वयं को ज्ञान-गणपति साबित करने का प्रयास करता है तो बिना दु:खी हुए अपने पांव पीछे खींच मौलाना रूमी की इस बात का ध्यान कर लेना चाहिए कि:-
“बिना मांगे किसी को सलाह मत दो। यह काम केवल मूर्खों को ही शोभा देता है।।”
【प्रणय प्रभात】