हौसले
✒️जीवन ?की पाठशाला ?️
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की हौसले भी किसी वैध से कम नहीं होते …हर, तकलीफ़ में साहस की, दवा देते हैं …….,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की आपका जीवन आपके विचारों का प्रतिबिंब है ,यदि आप अपनी सोच को बदलते हैं तो आप अपना जीवन बदल लेंगें ……,
जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की कोई सराहना करे या निंदा लाभ तुम्हारा ही है,कारण प्रशंसा प्रेरणा देती है और निंदा सुधरने का अवसर….,
आखिर में एक ही बात समझ आई की जीवन में आगे बढ़ना है तो बहरे हो जाओ क्योंकि अधिकतर लोगों की बातें मनोबल गिराने वाली होती हैं…….!
बाकी कल ,खतरा अभी टला नहीं है ,दो गई की दूरी और मास्क ? है जरूरी ….सावधान रहिये -सतर्क रहिये -निस्वार्थ नेक कर्म कीजिये -अपने इष्ट -सतगुरु को अपने आप को समर्पित कर दीजिये ….!
?सुप्रभात ?
आपका दिन शुभ हो
विकास शर्मा'”शिवाया”
?जयपुर -राजस्थान ?