— हेलमेट का प्रयोग जरुरी है —
लोगों की अपनी अपनी सोच
आप हेलमेट का प्रयोग अपने बचाव के लिए, अपने परिवार के लिए, या पुलिस से बचने के लिए करते हैं..
इस में किसी का कुछ नहीं जाता, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा की आपने हेलमेट क्यूँ नहीं पहना, या आपने क्यूँ पहना।।
आप सुरक्षित हैं, तो आपका परिवार भी आपके साथ सुरक्षित है…पुलिस का क्या है..वो एक बार समझाएगी, दूसरी बार चलन कर देगी, तीसरी बार आपका वाहन जब्त कर लेगी।।आप नया वाहन ले आओगे, पर अगर आप ही नहीं रहे आपके साथ सड़क दुर्घटना हो गयी तो क्या आपने अपने हाथों से अपना और अपने परिवार का सत्यानाश नहीं करोगे।।।
आजकल घर से निकल कर, घर वापिस सुरक्षित पहुँच जाना बहुत भगय का काम है..पल भर का पता नहीं कब किस वक्त, कोन सा वाहन आपके जीवन का काल बन जाए, या कोई आवारा पशु.. मेरे को आपको समझाने के पैसे नहीं मिल रहे, न में इतना फालतू हूँ कि आपको वक्त दे सकूं , न ही में इतना समझदार आप से जयादा की आपको समझा सकूं।।।बस मन में आया , ऐसी पोस्ट सामने आ गयी तो सोच , कि थोड़ा सा अपना योगदान दे दूँ…बाकी समझना या न समझना। .यह आपका काम है…
अजीत कुमार तलवार
मेरठ