हिन्दी
☘?☘?☘
? हिन्दी ?
************
पखवाड़ा हिन्दी मना , करते हैं गुणगान ।
पर फिर पूरे सालभर, रखें न इसका ध्यान।।1
***
पखवाड़े को त्याग कर , अब कुछ कीजे और ।
हिन्दी वर्ष मनाइये, करें बात पर गौर।।2
***
पढ़ें लिखें हिन्दी सभी,बोलें हिन्दी भाष ।
तब पूरी हो पायगी, हिन्दी की अभिलाष ।।3
***
जो बोलो वो ही लिखे ,भाषा बड़ी अनूप ।
हमको प्रिय ऐसी लगे, ज्यों जाड़े में धूप।।4
***
अपनी भाषा रसभरी, व्यंजन पगे मिठास ।
स्वर कोयल से कूकते, मन उपजे उल्लास ।।5
***
गीत राग पद रागिनी, रसिया छंद मल्हार ।
काव्य सवैया को मिला, हिन्दी का आधार ।। 6
***
आओ अब संकल्प लें, करना है उत्थान ।
हिन्दी पढ़ लिख बोल के, पाना है सम्मान ।।7
***
-महेश जैन ‘ज्योति’,
मथुरा ।
***
☘☘?☘☘