हिन्दी सूरज नील गगन का
हिंदी सूरज नील गगन का
जो अवधी है चांद चमन का,
कहे मैथिली राज लगन का.
बंगाली असमी जन गण का,
मलयाली लालित्य लगन का,
कन्नड़ और तमिल भी कहते,
सत्य सनातन परंपरा है.
समृद्धि व्याकरण है हिंदी में,
हिंदी सूरज नील गगन का.
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम