हिजाब या किताब?
धर्म निरपेक्ष राष्ट्र की दुहाई देने वालो।
जात-धर्म सामप्रदायिकता की पट्टी खोलो।।
करते हो जब बातें हिजाब और भगवा ड्रेस कोड की।
अलीगढ़ विश्वविद्यालय मे काली अचकन और पैजामा हिन्दू पहनता.
उस पर भी तो क्यों नही बोलते
कुछ तो बोलो।।
समानता का मौलिक अधिकार कभी-कभी तराजू पर भी तौलो।।
विद्यालय के सापेक्ष अध्ययन मे यह विष तो मत घोलो।।